Nojoto: Largest Storytelling Platform

लंबे समय तक हिंदू और हिंदुत्व के बीच अनावश्यक अनुग

लंबे समय तक हिंदू और हिंदुत्व के बीच अनावश्यक अनुग्रहित खड़ा करने के बाद कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने जब भारत के अभिप्राय पर आपत्तिजनक बयान दिया उन्होंने संसद में यह कहकर चौंका दिया कि भारत राष्ट्रीय नहीं बल्कि राज्यों का समूह है जिस प्रकार हिंदू तत्व को हिंदू धर्म से अलग दिखाने का प्रयास दुर्भावना से प्रेरित था उसी प्रकार भारत की सार्वजनिक अवधारणा का अनर्थ राहुल के दूर ग्रह का प्रदर्शन था प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बयान की गंभीरता को समझते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने संबोधन का काफी समय इसी जवाब देने के लिए दिया उन्होंने बयान द्वारा राहुल ने यह जताने का प्रयास किया है कि राज्यों की दया और स्वच्छता से भारत का एक देश के रूप में है और भारत राष्ट्रीय तो कतई नहीं भारत की है व्याख्या सांस्कृतिक रूप से तो गलत है यही कांग्रेस ने 79 दिन की प्रेरणा से पार्टी ने भारत के राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदे मातरम को अपना बनाने वाली पार्टी जिसका औपचारिक नाम ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है यदि ऐसे नेता राष्ट्रीय अवधारणा को नकार दें तो इससे पता चलता है कि पार्टी है बल्कि उनके विरुद्ध खड़ी हो गई है जिन्होंने लेकर उसका सर्जन हुआ था यह रास्ते और देश के बीच का भेद समझने के लिए यह जानना आवश्यक है कि राहुल ने लोगों का जब भारत को रास्ते से इनकार करते हैं तो उनकी मंशा क्या होती है

©Ek villain #राष्ट्रीय भाव के खिलाफ खड़ी होती कांग्रेश

#promiseday
लंबे समय तक हिंदू और हिंदुत्व के बीच अनावश्यक अनुग्रहित खड़ा करने के बाद कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने जब भारत के अभिप्राय पर आपत्तिजनक बयान दिया उन्होंने संसद में यह कहकर चौंका दिया कि भारत राष्ट्रीय नहीं बल्कि राज्यों का समूह है जिस प्रकार हिंदू तत्व को हिंदू धर्म से अलग दिखाने का प्रयास दुर्भावना से प्रेरित था उसी प्रकार भारत की सार्वजनिक अवधारणा का अनर्थ राहुल के दूर ग्रह का प्रदर्शन था प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बयान की गंभीरता को समझते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने संबोधन का काफी समय इसी जवाब देने के लिए दिया उन्होंने बयान द्वारा राहुल ने यह जताने का प्रयास किया है कि राज्यों की दया और स्वच्छता से भारत का एक देश के रूप में है और भारत राष्ट्रीय तो कतई नहीं भारत की है व्याख्या सांस्कृतिक रूप से तो गलत है यही कांग्रेस ने 79 दिन की प्रेरणा से पार्टी ने भारत के राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदे मातरम को अपना बनाने वाली पार्टी जिसका औपचारिक नाम ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है यदि ऐसे नेता राष्ट्रीय अवधारणा को नकार दें तो इससे पता चलता है कि पार्टी है बल्कि उनके विरुद्ध खड़ी हो गई है जिन्होंने लेकर उसका सर्जन हुआ था यह रास्ते और देश के बीच का भेद समझने के लिए यह जानना आवश्यक है कि राहुल ने लोगों का जब भारत को रास्ते से इनकार करते हैं तो उनकी मंशा क्या होती है

©Ek villain #राष्ट्रीय भाव के खिलाफ खड़ी होती कांग्रेश

#promiseday
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator

#राष्ट्रीय भाव के खिलाफ खड़ी होती कांग्रेश #promiseday #Society