Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश के सैनिक सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार

देश के सैनिक

सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है,
सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है।

अपनी जान की देश के लिए परवाह नहीं करते हैं,
बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है।

सैनिकों के जज्बे के कारण ही हम सुरक्षित रहते हैं,
हम सब मिलकर उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

वीरों की शहादत को देखकर भारत माँ भी रोती है,
परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो देती है।

सारे देश रोता है जब शहीदों की चितायें जलती हैं,
हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर देता है।

वे जो शहीद हुए उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं,
जो वतन के लिए खुद को आसमाँ में रोशन कर देते हैं।

सारे रिश्ते नातों को देश की खातिर कुर्बान कर देते हैं,
खुद शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर जाते हैं।— % & 5/5
#देशकेसैनिक
#KKsanjutripathi
#collabwithकोराकाग़ज़
#गणतंत्रदिवस2022
#गणतंत्रभारत
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़
देश के सैनिक

सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है,
सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है।

अपनी जान की देश के लिए परवाह नहीं करते हैं,
बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है।

सैनिकों के जज्बे के कारण ही हम सुरक्षित रहते हैं,
हम सब मिलकर उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

वीरों की शहादत को देखकर भारत माँ भी रोती है,
परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो देती है।

सारे देश रोता है जब शहीदों की चितायें जलती हैं,
हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर देता है।

वे जो शहीद हुए उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं,
जो वतन के लिए खुद को आसमाँ में रोशन कर देते हैं।

सारे रिश्ते नातों को देश की खातिर कुर्बान कर देते हैं,
खुद शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर जाते हैं।— % & 5/5
#देशकेसैनिक
#KKsanjutripathi
#collabwithकोराकाग़ज़
#गणतंत्रदिवस2022
#गणतंत्रभारत
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़