आरजू भी साँसे ले रही है मरते मरते , एक तुम्हारी यादो की भीगी सड़को पे सूखे पन्नो सी जी रही है जिसपे कही ख़्वाबो के बोझ भरे पैर चले आ रहे है तुम उसकी पीठ थपथपाने आओगे क्या ? वो आरजू इंतजार में है जो तुम्हे अपना इम्तिहान समझ बैठी है !! - Yug Dave #NojotoQuote आरजू #आरजू #hope #nojotohindi #nojotoquotes #nojotourdu #hindipoetry #yug