Nojoto: Largest Storytelling Platform

वह शोर और चीखे सुन कर बाहर निकल के देखता है हर तर

वह शोर और चीखे सुन कर बाहर 
निकल के देखता है हर तरफ 
हाहाकार मची है,
गाँव के लोग ईधर उधर भाग रहे हैं,
गाँव के मुख्य मार्ग वाली दुकाने 
और घर आग 
से जल रहे हैं, यह देख बच्ची 
दुकानों की तरफ भागने लगती है पर..
!!"Full read in caption"!!
Guru virk ✍©️ वह शोर और चीखे सुन कर बाहर 
निकल के देखता है हर तरफ हाहाकार मची है 
गाँव के लोग ईधर उधर भाग रहे हैं,
गाँव के मुख्य मार्ग वाली दुकाने और घर आग 
से जल रहे हैं, यह देख बच्ची दुकानों की तरफ 
भागने लगती है पर उसकी माँ उसे पीछे से उसे 
अपनी बाहों में लेकर रोक लेती है, बच्ची पिताजी पिताजी चिल्लाती है, क्यूँकी उसके पिताजी वहीं दुकान पर थे जो अब जल रही है, घुड़सवार दुकान की तरफ भागता है, लड़की के पिताजी को वहाँ से निकालने के लिए,
पर वह देखता है कि जिन्होंने यह तबाही मचाई है उनका गुट उसके सामने खड़ा है ,दूसरी तरफ गाँव के लोग खुद को बचाने की जद्दोजहद  में लगे हैं कुछ लोग आग बुझाने के लिए पानी ला ला कर डाल रहे हैं, बच्ची भी अपने छोटे-छोटे हाथों से बर्तन में पानी लेकर आग बुझाने के लिए अपनी माँ का हाँथ छुड़ा कर भाग जाती है, उधर घुड़सवार उन गुट के लोगों से कहता है कि उसका उनके साथ कोई मसला नहीं, वह बस किसी को उस जलती हुई दुकान से निकालने आया है, पर इस बात से अनजान घुड़सवार कौन है ओर क्या कर सकता है, वह उस पर हमला कर देते हैं,घुड़सवार जो कि
वह शोर और चीखे सुन कर बाहर 
निकल के देखता है हर तरफ 
हाहाकार मची है,
गाँव के लोग ईधर उधर भाग रहे हैं,
गाँव के मुख्य मार्ग वाली दुकाने 
और घर आग 
से जल रहे हैं, यह देख बच्ची 
दुकानों की तरफ भागने लगती है पर..
!!"Full read in caption"!!
Guru virk ✍©️ वह शोर और चीखे सुन कर बाहर 
निकल के देखता है हर तरफ हाहाकार मची है 
गाँव के लोग ईधर उधर भाग रहे हैं,
गाँव के मुख्य मार्ग वाली दुकाने और घर आग 
से जल रहे हैं, यह देख बच्ची दुकानों की तरफ 
भागने लगती है पर उसकी माँ उसे पीछे से उसे 
अपनी बाहों में लेकर रोक लेती है, बच्ची पिताजी पिताजी चिल्लाती है, क्यूँकी उसके पिताजी वहीं दुकान पर थे जो अब जल रही है, घुड़सवार दुकान की तरफ भागता है, लड़की के पिताजी को वहाँ से निकालने के लिए,
पर वह देखता है कि जिन्होंने यह तबाही मचाई है उनका गुट उसके सामने खड़ा है ,दूसरी तरफ गाँव के लोग खुद को बचाने की जद्दोजहद  में लगे हैं कुछ लोग आग बुझाने के लिए पानी ला ला कर डाल रहे हैं, बच्ची भी अपने छोटे-छोटे हाथों से बर्तन में पानी लेकर आग बुझाने के लिए अपनी माँ का हाँथ छुड़ा कर भाग जाती है, उधर घुड़सवार उन गुट के लोगों से कहता है कि उसका उनके साथ कोई मसला नहीं, वह बस किसी को उस जलती हुई दुकान से निकालने आया है, पर इस बात से अनजान घुड़सवार कौन है ओर क्या कर सकता है, वह उस पर हमला कर देते हैं,घुड़सवार जो कि
guruvirk4012

Guruvirk

New Creator