Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे भी कुछ सपने थे, मैंने भी आसमा में, उड़ने के ख्

मेरे भी कुछ सपने थे,
मैंने भी आसमा में,
उड़ने के ख्वाब देखे थे।
टूट गये सारे सपने ,
छूट गए जब मेरे अपने ।
शायद ना कर पाऊ पूरा उनको,
शायद ना देख पाऊ ख्वाब दूसरे।
अपनी ज़िंदगी के हसीन लम्हो से बनाया था उन्हें,
जिन्दा दिली के रंगों से सजाया था उन्हें
लेकिन अब क्या टूट चुके थे सारे सपने, छूट चुके थे मुझसे मेरे अपने। # emotional#missing someone
मेरे भी कुछ सपने थे,
मैंने भी आसमा में,
उड़ने के ख्वाब देखे थे।
टूट गये सारे सपने ,
छूट गए जब मेरे अपने ।
शायद ना कर पाऊ पूरा उनको,
शायद ना देख पाऊ ख्वाब दूसरे।
अपनी ज़िंदगी के हसीन लम्हो से बनाया था उन्हें,
जिन्दा दिली के रंगों से सजाया था उन्हें
लेकिन अब क्या टूट चुके थे सारे सपने, छूट चुके थे मुझसे मेरे अपने। # emotional#missing someone
asthagupta1539

Astha Gupta

New Creator