Nojoto: Largest Storytelling Platform

सर्द सी यादों में सर्द सी यादों में आकर, तुम अपने

सर्द सी यादों में

सर्द सी यादों में आकर, तुम अपने हसीन प्यार की गर्माहट भर देते हो।
तेरी यादों में जी लेते हैं, कुछ पल के लिए जिंदगी हकीकत कर देते हो।

तेरे ही ख्वाबों ख्यालों में जी रहे हैं, पर जिंदगी तन्हा गुजार रहे हैं हम,
जिंदगी यूँ ही ताउम्र तन्हा ना गुजर जाए, आकर मेरा हाथ थाम लो तुम।

तुम मेरे ही हो, कोई शिकवा कोई शिकायत करने की चाह नहीं है तुमसे,
रूठे हो तो मना लेंगे, दुनियाँ की परवाह नहीं है हमें,चाहत है बस तुमसे।

तुमसे ही साँसे महकती है मेरी, तुमसे ही दिल की धड़कन धड़कती है मेरी,
चाहे रहो दूर, चाहे पास, तुम्हारी साँसों के संग-संग ही जुड़ी है ये साँसे मेरी।

तेरी यादें सर्द सी हो या गर्म सी, यादों के भरोसे ना गुजरेगी जिंदगी हमारी,
आकर हमको बाहों में भर लो, अपने प्यार से जिंदगी जन्नत कर दो हमारी।



 सर्द सी यादों में-8/15 
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#होलीकेहमजोली
 #होली2021
#KKHKH2021
 #विशेष प्रतियोगिता
सर्द सी यादों में

सर्द सी यादों में आकर, तुम अपने हसीन प्यार की गर्माहट भर देते हो।
तेरी यादों में जी लेते हैं, कुछ पल के लिए जिंदगी हकीकत कर देते हो।

तेरे ही ख्वाबों ख्यालों में जी रहे हैं, पर जिंदगी तन्हा गुजार रहे हैं हम,
जिंदगी यूँ ही ताउम्र तन्हा ना गुजर जाए, आकर मेरा हाथ थाम लो तुम।

तुम मेरे ही हो, कोई शिकवा कोई शिकायत करने की चाह नहीं है तुमसे,
रूठे हो तो मना लेंगे, दुनियाँ की परवाह नहीं है हमें,चाहत है बस तुमसे।

तुमसे ही साँसे महकती है मेरी, तुमसे ही दिल की धड़कन धड़कती है मेरी,
चाहे रहो दूर, चाहे पास, तुम्हारी साँसों के संग-संग ही जुड़ी है ये साँसे मेरी।

तेरी यादें सर्द सी हो या गर्म सी, यादों के भरोसे ना गुजरेगी जिंदगी हमारी,
आकर हमको बाहों में भर लो, अपने प्यार से जिंदगी जन्नत कर दो हमारी।



 सर्द सी यादों में-8/15 
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#होलीकेहमजोली
 #होली2021
#KKHKH2021
 #विशेष प्रतियोगिता