Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाते हुए साल के आखिरी दिन , हमें बताते हैं, कि आप

जाते हुए साल के आखिरी दिन ,
हमें बताते हैं, 
कि आपने इस साल ,
क्या अधूरा छोड़ दिया,
और आने वाले साल में ,
क्या पूरा करना बाक़ी है..

जाते हुए साल के आखिरी दिन,
हमें सिखाते हैं,
कि हर ढलते साँझ की ,
एक नई सुबह होती हैं.. 

जाते हुए साल के आख़िरी दिन, 
हमें यकीं दिलाते हैं.. 
बदलाव नियति है..
और यही जिंदगी है...

©Chanchal's poetry
  #bye2023