Nojoto: Largest Storytelling Platform

भुलाओगी क्या तुम मुझको, मैं खुदको ही मिटा डाला। कभ

भुलाओगी क्या तुम मुझको,
मैं खुदको ही मिटा डाला।
कभी फिर मिलना चाहो तो,
छोड़ दुनिया को आ जाना।

प्यार जो है मेरे दिल में वो,
दफन मेरे साथ हो जाए।
प्यार हुआ था तेरे मन से,
जरूरी था न तन को पाना।

गलत समझी थी तुम मुझको,
मैं गलती को मिटा डाला।
कभी फिर देखना चाहो तो,
बंद आंखों को कर आना।

©J. Chandravanshi भुलाओगी क्या तुम मुझको,
मैं खुदको ही मिटा डाला।
कभी फिर मिलना चाहो तो,
छोड़ दुनिया को आ जाना।

प्यार जो है मेरे दिल में वो,
दफन मेरे साथ हो जाए।
प्यार हुआ था तेरे मन से,
भुलाओगी क्या तुम मुझको,
मैं खुदको ही मिटा डाला।
कभी फिर मिलना चाहो तो,
छोड़ दुनिया को आ जाना।

प्यार जो है मेरे दिल में वो,
दफन मेरे साथ हो जाए।
प्यार हुआ था तेरे मन से,
जरूरी था न तन को पाना।

गलत समझी थी तुम मुझको,
मैं गलती को मिटा डाला।
कभी फिर देखना चाहो तो,
बंद आंखों को कर आना।

©J. Chandravanshi भुलाओगी क्या तुम मुझको,
मैं खुदको ही मिटा डाला।
कभी फिर मिलना चाहो तो,
छोड़ दुनिया को आ जाना।

प्यार जो है मेरे दिल में वो,
दफन मेरे साथ हो जाए।
प्यार हुआ था तेरे मन से,