Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक खत लिखा है मैंने इश्क़ के नाम खत लिखा

White एक खत लिखा है मैंने इश्क़ के नाम 
  खत लिखा है बेनाम सा, 
रहता है कोई मेरे दिल में रूह में 
   बनके  अंजान सा, 
जिसका होना मुझमें लगता है मुझे 
  मुझसे बसी  हुई मेरी जान सा , 
जिसे चाहूँ मै बताना जोर जोर से 
महसूस करती हूँ जिसे मेरी शान सा, 
सांसे लेना भी बेमानी लगे उस बिन 
ये दिल अब मेरा नहीं रहा बेईमान सा 
एक खत लिखा है मैनें इश्क़ के नाम 
खत लिखा है बेनाम सा ।❤

©Shashi Saini
  #flowers  खत
shashisaini2241

Shashi Saini

New Creator

#flowers खत #Poetry

108 Views