इन्सानियत मर गयी ,संस्कृति खत्म हो गयी , क्या बचा समाज मे,बेआबरू औरत हो गयी... .. वो भीड़ ही नही एक समाज ,एक गाँव था , मतलब उस भीड़ में बाप,भाई,पति सब थे... .. मतलब संस्कार की दुहाई देने वाले भी लोग थे, उस भीड़ मे जो नही थी,वो थी एक मनावत... .. हमेशा महिलाओं के छोटे कपड़ो को समाज , देखता है जैसे वो हनन हो,भारतीय संस्कृति का... .. बसर वही दूसरी और वो ही समाज,वो ही लोग, औरत को वस्त्रहीन कर घुमाना ठीक मानते है... .. कोई इंसान गलत करता है,तो खुद का विनाश करता है, पर जब कोई भीड़ गलत करती है,तो वो समाज,गांव, शहर ,देश ,नई पीढ़ी...और सब कुछ तबाह कर देती है... मणिपुर की जो घटना है,वो संपूर्ण मानवजाति को शर्मसार करती है... ©kabir pankaj #Alive #Manipur #Bheed #samaj #Society #nojohindi #Thoughts #Real #manipurviolence