जब हम भगवान के पास कुछ आशा करके भगवान के आराधना करतें है तब चिंता और एक भय होता है वो इच्छाएं होने तक चैन नहीं रहती है. मगर जब भी हम भगवान से कुछ ना आशा करके भगवान के आराधना करतें है तब मन में शांति और अपने चारों तरफ सुकून के वातावरण होता है. #goodwalimorning #lalithasai #myworld मैंने ये एहसास हर बार किया है.. जब भी भगवान के दरबार जाते हो कुछ इच्छाओ का पोटली को साथ में लेकर जाते है.. मगर इस बार ये एक कोशिश करना.. जब आप सब भगवान के इच्छा पर छोड़कर