रूप बदल बदल कर आ रहा प्रलय अब, हर जिंदगी की कहानी कुछ यूँ हो गई। कोई खो गया सदा के लिए इस जहां से, कुछ की जिंदगानी आंसुओं में खो गई।। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तूफान ने सैंकड़ो ज़िन्दगियां छीन ली और हजारों घरों को तबाह कर दिया। बहुत ही दुःखद है ये, हम सभी प्रभावितों के लिए प्रार्थना करते है🙏🙏🙏 #yqdidi #yqhindi #तूफ़ान #अम्फान#yqdada #struggle #तबाही #YourQuoteAndMine Collaborating with Narendra Abhishek