Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में खुश रहने की आदत डालों, मुस्कानों की बरसा

 जीवन में खुश रहने की आदत डालों,
मुस्कानों की बरसात डालों।

कभी चिंगारी बनो और जलों,
खुद को रोशनी की किरण में घोलों।

हर पल में खुशियों का साथ चलो,
दुखों को भूलकर नई राह में चलो।

जीवन की मिठास को चाखो,
हर पल को खुशी से सजाओ।

खुश रहने की आदत बना लो,
खुशियों का सफर संग में सवारी करो।

©Balwant Mehta
  #Color