इन हवाओं से क्यूँ न प्यार हो, ये तेरे एहसासों की खुशबू लाईं हैं। देख तेरा ये एहसास भी पाकर, मेरे रूह तक मुस्कुराई है। ♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के :) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की। ♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।