"तेरी सादगी" तेरी सादगी में छुपी एक मोहब्बत गहरी है, जो हर झूठी चमक से ज्यादा सुनहरी है। तेरा होना भर है, बहारों का आना, वीराने में जैसे गुलशन का सज जाना। — तुझसे जुड़े हर लम्हे में है खासियत, तेरी सादगी ही तो है मेरी दिलकश इबादत। ©Aayushi Patel #sadgi #aayushipatel