Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान ने मानव को इतनी ज्यादा शक्तियां और क्षमताएं

भगवान ने मानव को इतनी ज्यादा शक्तियां और क्षमताएं दी हैं
जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते । हम सब ने इतिहास 
के महान योद्धाओं, वीरों और महापुरुषों के बारे में खूब सुना है 
इन सभी लोगों ने बहुत बड़े-बड़े और महान काम किए हैं हम सबके लिए 
ये सब करना बहुत कठिन और बड़ा लगता है लेकिन सत्य तो यह है कि
पहले के सभी महान लोग अपनी पूरी शक्ति को एक जगह
केंद्रित करके किसी भी कार्य को करते थे इसी कारण उनका
बड़े से बड़ा कार्य भी सफल हो जाता था हमारे लिए भी यह
सब करना कोई असंभव काम नहीं है बस आज के मानव 
को आवश्यकता तो बस इतनी है की वह अपने अस्थिर मन को 
एक जगह स्थिर करके अपने अंदर की पूरी शक्ति को एक
जगह केंद्रित करके अपने इच्छित कार्य में लगा दे बस इतना 
करने मात्र से ही आपका असंभव कार्य संभव हो जाएगा लेकिन
किसी भी मानव के लिए सबसे बड़ी साधना तो अपने मन को
 स्थिर करने की ही है।

©"pradyuman awasthi"
  #असीम शक्तियां

#असीम शक्तियां #जानकारी

153 Views