एक नई उम्मीद है जीवन। एक बेहती हुई नदी है जीवन। एक नई ऊर्जा है जीवन। एक चंचल घड़ी है जीवन। एक नया रास्ता है जीवन। एक खूबसूरत ख्वाहिश है जीवन। एक नई अभिलाषा है जीवन। एक नया सपना है जीवन। एक महकता फूल है जीवन। संघर्षों का सिलसिला ख़त्म ही होने को नहीं आता। हर दिन एक नयी समस्या सामने होती है। जिसे हल करना बहुत ज़रूरी होता है। लेकिन जीवन का आनंद भी इसी में है। संघर्ष सांस की तरह है जिसे हर लम्हा अपनाना पड़ता है। Collab करें YQ Didi के साथ। #नयासंघर्ष #yqdidi #yqbaba