Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोज सुबेरे आती हैं, देखन है मुसकाती हैं | न सीधी न

रोज सुबेरे आती हैं, देखन है मुसकाती हैं |
न सीधी ना टेड़ी दिखती ,लेकिन रोब दिखाती हैं |
जुल्फे  तेरी  मान  सरोवर,  नजरो  की  तू  है  रानी |
फिर भी  कहते हैं  कुछ मानी, कैसी है वो अभिमानी |


दुआ  मिले  वो मुझको ,रोज  दिखे  तू  मुझको |
तरसे  हैं  अब नैन हमारे ,उड़  गई है जो चैन हमारे |
तू  है तिजारा   की  रानी, मैं  शायर  शहजादा |
उलझन  है  बस  तेरी, जो  डूबी  है  दरिया  मेंरी |


 सुन  बात  हमारी ,जो  मर्जी  है  वो  रीत  तुम्हारी|
देखन  तेरी  जो हवा उड़ाए, वो मुझे बिल्कुल न भाये|
पीड़ा होती मुझको जो तेरी, पता नहीं कैसी तू है छोरी |
बस  एहसास  तुम्हारा है, बस तेरा ही ख्वाब हमारा है |


तू   जो  तितली  राजस्थानी ,में भंवरा  हूं  हिंदुस्तानी |
तेरे  नाम  धरा  पर  देखे, मेरे नाम  गगन  पर  देखे |
बस एक राज हमारा है, जो  समझे  वह रूप तुम्हारा है |
बस  एक अल्फाज तुम्हारा , बस  एक जज्बात हमारा |

      
   तू  चंबल.  की    चांदनी , मैं   गंगा   का   तारा |
   पसंद करे जो  तुझको ,बने  हुए    इंद्र  तुम्हारा |
   पता  नहीं  तू  सोचे  क्या, मैं  हूं  एक.  बेचारा |
    चाहे  जो  इल्जाम  लगा  दे  बेशक हक तुम्हारा |


    तू  सोचे  तो  मोती , ना  सोचें  तो  पानी |
    आग  लगा  तो  चाहे, मुझको चाहे दो घूंट पानी|
    पता  नहीं  कितनी  ,मेरे  जैसे  तेरे. दीवानी 
 आज  कह   डाली , मैंने  अपने  दिल  की  बानी |

         
        काव्यांश🙏   💝गगन राज💝 #NojotoQuote
रोज सुबेरे आती हैं, देखन है मुसकाती हैं |
न सीधी ना टेड़ी दिखती ,लेकिन रोब दिखाती हैं |
जुल्फे  तेरी  मान  सरोवर,  नजरो  की  तू  है  रानी |
फिर भी  कहते हैं  कुछ मानी, कैसी है वो अभिमानी |


दुआ  मिले  वो मुझको ,रोज  दिखे  तू  मुझको |
तरसे  हैं  अब नैन हमारे ,उड़  गई है जो चैन हमारे |
तू  है तिजारा   की  रानी, मैं  शायर  शहजादा |
उलझन  है  बस  तेरी, जो  डूबी  है  दरिया  मेंरी |


 सुन  बात  हमारी ,जो  मर्जी  है  वो  रीत  तुम्हारी|
देखन  तेरी  जो हवा उड़ाए, वो मुझे बिल्कुल न भाये|
पीड़ा होती मुझको जो तेरी, पता नहीं कैसी तू है छोरी |
बस  एहसास  तुम्हारा है, बस तेरा ही ख्वाब हमारा है |


तू   जो  तितली  राजस्थानी ,में भंवरा  हूं  हिंदुस्तानी |
तेरे  नाम  धरा  पर  देखे, मेरे नाम  गगन  पर  देखे |
बस एक राज हमारा है, जो  समझे  वह रूप तुम्हारा है |
बस  एक अल्फाज तुम्हारा , बस  एक जज्बात हमारा |

      
   तू  चंबल.  की    चांदनी , मैं   गंगा   का   तारा |
   पसंद करे जो  तुझको ,बने  हुए    इंद्र  तुम्हारा |
   पता  नहीं  तू  सोचे  क्या, मैं  हूं  एक.  बेचारा |
    चाहे  जो  इल्जाम  लगा  दे  बेशक हक तुम्हारा |


    तू  सोचे  तो  मोती , ना  सोचें  तो  पानी |
    आग  लगा  तो  चाहे, मुझको चाहे दो घूंट पानी|
    पता  नहीं  कितनी  ,मेरे  जैसे  तेरे. दीवानी 
 आज  कह   डाली , मैंने  अपने  दिल  की  बानी |

         
        काव्यांश🙏   💝गगन राज💝 #NojotoQuote