उड़ों आसमां में बेशक पर जमीं की मर्यादा उसका कद्र ध्यान में रख दौड़ो जितनी हिम्मत से भाग सकते हो बेशक पर खुद को साथ रख ,खुद में पूर्ण हो क्योंकि तुम दूसरे से बच निकल सकते हो पर खुद से तुम न बच सकते हो न भाग सकते हो । #शुभप्रभातदोस्तों #ज्ञान_की_बात #कुनाल #motivationalquotes #yqdidi #yqbaba #kunu