कुछ अनकही बाते हैं मेरी कुछ खट्टी कुछ मीठी यादे है मेरी कुछ पल हँसना कुछ पल रोना पर हर पल मुसकुराना आदत है मेरी कुछ टूट गये कुछ छूट गये फिर भी सपने देखना आदत है मेरी नही कह पाती हर बार जिन एहसासो को उन्हें पन्नों पर उतारना आदत है मेरी कुछ अनकही बाते हैं मेरी कुछ खट्टी कुछ मीठी यादे है मेरी 😊😊