Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो ऊँ है निराकार है हर ज्योत मे है समाहित त्रिलोक

वो ऊँ है 
निराकार है
हर ज्योत मे है समाहित
त्रिलोकी नाथ है
देवों का देव महादेव कहलात है
वह शिव शंकर भोले नाथ है
है एक ऐसी ध्वनी जो चलती सदैव साथ है
हिमालय की गुफाओं मे रहने वाला
वो विश्व गुरु एंव परम पिता कहलात है
सच्चा योगी भूत पिशाचों का नाथ है
जटाओं मे माँ गंगा विराज है
यह वही निलकंठ बाबा है 
जिन्होंने समुद्र मंथन से निकले
विष को पीकर सृष्टि को बचात है
गले मे रहता इनके शेष नाग है
भस्म लगा देह पर अपनी 
गहरी साधना मे डूब जात है
एक हाथ माला कमंडल 
दूजे मे डमरु रहत है
तीसरा नेत्र जब इनका खुलत है
रुष्ट हो जब इनका डमरु बजत है
क्रोध से भरे बाबा करते जब तांडव
फिर पूरा ब्रह्मांड है इनसे कांपत
आदि शक्ति के है स्वामी
गणपति एंव कार्तिकेय दो पुत्र है ज्ञानी
नंदी इनके प्रमुख गण के रुप मे जाने जाते
कालों के काल माहकाल कहलाते
बाबा भोले जिस पर प्रसन्न हो जाते
वह जीवन की दुविधा से तर जाते
चलो बाबा को प्रसन्न है करते
भोले मेरे मन मे है बसते
महाशिवरात्रि बना बाबा की कृपा पाते
शिव शंकर के गुणगान है गाते.................
💟💟💟👏👏👏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
#जयभोलेकी..........
#अंजान...... वो ऊँ है 
निराकार है
हर ज्योत मे है समाहित
त्रिलोकी नाथ है
देवों का देव महादेव कहलात है
वह शिव शंकर भोले नाथ है
है एक ऐसी ध्वनी जो चलती सदैव साथ है
हिमालय की गुफाओं मे रहने वाला
वो ऊँ है 
निराकार है
हर ज्योत मे है समाहित
त्रिलोकी नाथ है
देवों का देव महादेव कहलात है
वह शिव शंकर भोले नाथ है
है एक ऐसी ध्वनी जो चलती सदैव साथ है
हिमालय की गुफाओं मे रहने वाला
वो विश्व गुरु एंव परम पिता कहलात है
सच्चा योगी भूत पिशाचों का नाथ है
जटाओं मे माँ गंगा विराज है
यह वही निलकंठ बाबा है 
जिन्होंने समुद्र मंथन से निकले
विष को पीकर सृष्टि को बचात है
गले मे रहता इनके शेष नाग है
भस्म लगा देह पर अपनी 
गहरी साधना मे डूब जात है
एक हाथ माला कमंडल 
दूजे मे डमरु रहत है
तीसरा नेत्र जब इनका खुलत है
रुष्ट हो जब इनका डमरु बजत है
क्रोध से भरे बाबा करते जब तांडव
फिर पूरा ब्रह्मांड है इनसे कांपत
आदि शक्ति के है स्वामी
गणपति एंव कार्तिकेय दो पुत्र है ज्ञानी
नंदी इनके प्रमुख गण के रुप मे जाने जाते
कालों के काल माहकाल कहलाते
बाबा भोले जिस पर प्रसन्न हो जाते
वह जीवन की दुविधा से तर जाते
चलो बाबा को प्रसन्न है करते
भोले मेरे मन मे है बसते
महाशिवरात्रि बना बाबा की कृपा पाते
शिव शंकर के गुणगान है गाते.................
💟💟💟👏👏👏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
#जयभोलेकी..........
#अंजान...... वो ऊँ है 
निराकार है
हर ज्योत मे है समाहित
त्रिलोकी नाथ है
देवों का देव महादेव कहलात है
वह शिव शंकर भोले नाथ है
है एक ऐसी ध्वनी जो चलती सदैव साथ है
हिमालय की गुफाओं मे रहने वाला