इश्क़ जब हद्द से बढ़ा तो,तड़प यु बढ़ती गयी! गए उन्हें कई रोज़ हुए , पर उनके लौटने की उम्मीद नहीं गयी! उनके शहर की धूप ने ये जिस्म जाला दिया, मगर इक नज़र दीदार की ख्वाहिश नहीं गयी! इश्क़ जब हद्द से बढ़ा तो,तड़प यु बढ़ती गयी! मै तो मिट्टी से बन, मिट्टी हो जाउगा, जब आओगे मेरी कबर पर, दुआएं मांगने, फिर जनोगे जरूर, तुम्हारी खुश्बू मेरी मिट्टी से ना गयी! इश्क़ जब हद्द से बढ़ा तो,तड़प यु बढ़ती गयी! ©Er Atul Saini #ishq #mohobbat #Instagram #loveshayari #wtsappstatus #lovestatus #Atulsaini #HeartBook