Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कैद उस जीव को कर रखे हैं कैद हमने किसी जीव

White कैद उस जीव को

कर रखे हैं कैद हमने किसी जीव को
जंगल में जो रहते थे आजाद, 
बांध रखे हैं हमने उस जीव को ।

अकेले उस चार दिवारी के अंदर
इंसानों के मनोरंजन का पात्र बना
दे पैसे जा रहे हैं हम, देखने उस जीव को ।


जंगल में हंसता,दौड़ता ,अपनी बिरादरी में रहता
संग झुंड बना वो अपने भोजन के तैयारी में रहता
होते उसके सभी बंधु साथ में , वो उनके संग हंसी,
ठिठोलियां कर रहा होता,बस हमारे मनोरंजन के
खातिर कर लिया है हमने कैद उस जीव को ।

है वो दिन भी अब दूर नहीं, जब मिलेंगे ये हमें 
सिर्फ किताब में , हकीकत में हो जायेंगे ये गायब
होंगी बातें इनकी कहकर , थे ये भी कभी इतिहास में
खुद के कमाने का जरिया बना लिया हमने उस जीव को ।

©Gaurav Prateek
  #कैद_उस_जीव_को
 Khushi_ bhaliyan31  Ziya  angel rai  Dimplegirl21  Sonia Anand  vineetapanchal 
#पशुप्रेम 
#जंगल 
#मानव 
 हिंदी शायरी शायरी दर्द शायरी हिंदी में