Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्वच्छ भारत.. एक कदम स्वच्छता की ओर.. मेरे विचार.

स्वच्छ भारत.. एक कदम स्वच्छता की ओर..

मेरे विचार... (०१)

इस दिन को मनाने के पीछे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एक अहम योगदान है।
यदि आपमें समझने की क्षमता है तो ही पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया दें।

दोस्तों इस सदी में लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। क्या यह हमारे लिए आलोचना या शर्म की बात है? स्वयं निर्णय लें!

हमारे पर्यावरण में फैली गंदगी कई बीमारियों का घर है। अगर हम अपने पर्यावरण को अच्छा रखें, अगर हम इसे घर की तरह समझें, तो निश्चित रूप से एनएमसी को हमें यह नहीं कहना पड़ेगा कि डेंगू से बचने के लिए घर के आसपास पानी जमा न रखें, लेकिन फिर भी हम आज इतनी भी बात नहीं समझ रहे हैं। 

दूसरों को अंधभक्त और खुद को भक्त कहने वाले अगर कभी अपनी आंखों से नफरत और आलोचना का चश्मा उतार दें तो आप ऐसे आयोजनों की गंभीरता को समझ पाएंगे!

जिस दिन से मैंने स्वच्छ भारत मिशन में भाग लिया, आज तक मैंने अपने आसपास कभी कूड़ा नहीं फैलाया और जैसा कि मैंने देखा है, मेरा 5 साल का बेटा भी कूड़ा फेंकने से पहले कूड़ादान ढूंढता है, ये बदलाव हमें अपने अंदर और अपनी पीढ़ी में लाना है और मोदी जी के इसी प्रयास से मैं अपनी सोच में बदलाव ला पाया हूं।

यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो कृपया मुझे क्षमा करें..!

संदीप कोठार
०६–१०–२०२३

©Sandeep Kothar
  स्वच्छ भारत.. एक कदम स्वच्छता की ओर..

मेरे विचार... (०१)

इस दिन को मनाने के पीछे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एक अहम योगदान है।
यदि आपमें समझने की क्षमता है तो ही पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया दें।

दोस्तों इस सदी में लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। क्या यह हमारे लिए आलोचना या शर्म की बात है? स्वयं निर्णय लें!

स्वच्छ भारत.. एक कदम स्वच्छता की ओर.. मेरे विचार... (०१) इस दिन को मनाने के पीछे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एक अहम योगदान है। यदि आपमें समझने की क्षमता है तो ही पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया दें। दोस्तों इस सदी में लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। क्या यह हमारे लिए आलोचना या शर्म की बात है? स्वयं निर्णय लें! #स्वच्छभारत

108 Views