ये डोर इतनी कमजोर हो ही नहीं सकती तेरी मेरी प्यारी दोस्ती उस प्यार से भी बढ़ कर है हा कुछ फासले कुछ खट्टी मीठी यादें जुड़ रही है क्युकी ये ना होंगे तो हम कैसे जान पाएंगे कि हम एक दूजे के लिए क्या हैं? मुझे अब चाशनी में इस रिश्ते को डुबोना भी नहीं क्युकी तप कर ये और भी मजबूत होगा यकीन है फिर लाख कोशिशों से भी ये नहीं टूटेगा और मुझे अब और भी फक्र महसूस हो रहा इस रिश्ते पर क्युकी लोगो को खटक रही है तेरी मेरी यारी #holding_hands #love you mera bestie#exam time of our relation babu and I know we will rock