Nojoto: Largest Storytelling Platform

White TO BE CONTINUED...... कभी तो ये जुगनू उन्ह

White TO BE CONTINUED...... 

कभी तो ये जुगनू उन्हें छूकर मुझतक भी आते ही होंगे, 
कभी उसकी रोशनी उन्हें तो कभी पूरे जहां को रोशन करती होंगी!
कभी तो ये बारिश उन्हें भिगाकर सर्द मुझे भी कर जाती होंगी!
कभी ये धूप उनके आंचल से छनकर, मुझे कुछ कम ही लगती होंगी!
कभी चोट उन्हें लगकर यूं ही दर्द मुझे भी होता ही होगा!
कभी तो मेरे दर्द में भी, मुस्कान बनकर मेरे होठों पर वो आती ही होगी!
कभी तो इन नर्म आंखों से वो, आंसू बनकर यूं ही बह जाती होगी!
कभी कभी अपनापन देख, याद भी उसी की ही आती होगी!
कभी वो दूर होकर भी मेरे पास ही होती होगी!
कभी ये चांद भी उन्हें देख, मेरे लिए थोड़ा ज्यादा ही चमकता होगा!
कभी तो अकेले में बैठ वो भी मेरे लिए कुछ ऐसा ही सब सोचती होगी!
कभी तो उनकी आंखें मोहब्बत देख, नज़रे भी फेरती ही होंगी! कभी उनके भी गले लगकर यादें मेरी भी रोती ही होंगी!
कभी कभी यूं ही बैठे हुए होठों पर उनके मुस्कान मेरी भी होती ही होगी, कभी वो माने ना माने पर उनके भी दिल के किसी कोने में हमारे साथ होने की इक आस भी होती ही होगी!
कभी तो वो भी सोचती ही होगी कि तुम होते तो कैसा होता....
हां कभी कभी मैं भी सोचता हुं कि तुम होती तो कैसा होता.....!

©duggu
  #Moon #SAD #Quote #Poetry #Shayari
gforgenius8259

duggu

New Creator
streak icon1

#Moon #SAD #Quote #Poetry Shayari

108 Views