बाहों में अपनी जो कसकर जकड़ा तूने, हाथों से अपने, हाथों को मेरे जो पकड़ा तूने तो जिंदगी रंग-ए-बहार हो गयी दिल में कुछ खुशी-कुछ डर की क्षणिक छाँव रह गई| बस कुछ पल का ही था यह प्रीत पल, फिर वही यादों की याद रह गई || #truelove #yaadein #mohabbat #khusbu #yqbaba #yqdidi #yqdidihindi #yq