Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन का दरिया बह रहा तेरा संग है जैसे पतवार साथ मि

जीवन का दरिया बह रहा
तेरा संग है जैसे पतवार
साथ मिले तो तर जाऊँ मैं
बिन तेरे मैं बेबस और लाचार

बना है ये जिस्म ख़ाक से
हो जाएगा ख़ाक ही हर बार
जीवन की है कहानी यही
हर कहानी का यही है सार

तुझसे ही जीवन के सब रंग हैं
तुझसे ही हैं जीवन के सब श्रृंगार
तुझसे ही मेरा वजूद है
तेरा ही हूं मैं कर्ज़दार...
© abhishek trehan #Gurupurnima #guru #naman #Hindi #Poetry #devotion #spritual
जीवन का दरिया बह रहा
तेरा संग है जैसे पतवार
साथ मिले तो तर जाऊँ मैं
बिन तेरे मैं बेबस और लाचार

बना है ये जिस्म ख़ाक से
हो जाएगा ख़ाक ही हर बार
जीवन की है कहानी यही
हर कहानी का यही है सार

तुझसे ही जीवन के सब रंग हैं
तुझसे ही हैं जीवन के सब श्रृंगार
तुझसे ही मेरा वजूद है
तेरा ही हूं मैं कर्ज़दार...
© abhishek trehan #Gurupurnima #guru #naman #Hindi #Poetry #devotion #spritual