Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी कुछ तो शेष है मुझमें अभी हारा नहीं हूँ मैं !

अभी कुछ तो शेष है मुझमें
अभी हारा नहीं हूँ मैं !

एक दिन चमकना है मुझको भी
भले ही तारा नहीं हूँ मैं !

मेरे भीतर भी प्रवाह रहता है
पर जल की धारा नहीं हूँ मैं !

मैं किस्मत को दोष नही देता
क्योंकि किस्मत का मारा नहीं हूँ मैं !

मेरे हृदय में भी प्यार पलता है
भले ही सूरत का प्यारा नहीं हूँ मैं !

सबके सामने अक्सर खुश ही नजर आता हूँ
पर खुश भी सारा का सारा नही हु में !!

©Abeer Singh time for change
अभी कुछ तो शेष है मुझमें
अभी हारा नहीं हूँ मैं !

एक दिन चमकना है मुझको भी
भले ही तारा नहीं हूँ मैं !

मेरे भीतर भी प्रवाह रहता है
पर जल की धारा नहीं हूँ मैं !

मैं किस्मत को दोष नही देता
क्योंकि किस्मत का मारा नहीं हूँ मैं !

मेरे हृदय में भी प्यार पलता है
भले ही सूरत का प्यारा नहीं हूँ मैं !

सबके सामने अक्सर खुश ही नजर आता हूँ
पर खुश भी सारा का सारा नही हु में !!

©Abeer Singh time for change
ramji6842274919208

Abeer Singh

Bronze Star
New Creator