Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक छोटे से शहर में खुशी नाम की एक नन्ही सी मासूम ब

एक छोटे से शहर में खुशी नाम की एक नन्ही सी मासूम बच्ची बच्ची अपने परिवार के साथ रहती थी! उसके पिता का नाम "रवि "और मां का नाम" प्रिया "था परिवार में उसके ताऊ जी ताऊ जी चाचा जी चाची जी सभी थे और साथ में दादा दादी जी भी लेकिन इतने बड़े परिवार में कोई छोटा बालक नहीं था सभी जो बच्चे थे वह लड़कियां थी और बड़े क्लास की पढ़ाई कर रही थी! "बेचारी खुशी"  उसके घर में सभी अपने कार्य में व्यस्त रहते थे! किसी के पास वक्त नहीं था ,की उस मासूम बच्ची को समय दें! और शाम के समय खुशी पार्क में घूमने जाती थी, लेकिन वहां पर भी कोई उसकी उम्र का या उससे छोटा कोई बालक नहीं था! और यही कारण था  वो उदास रहती थी! एक दिन खुशी की मां ने खुशी के पिता जी से कहा आप "पापा" बनने वाले हैं हमारे यहां एक नन्हा मेहमान आने वाला है !मां की यह बात सुनकर खुशी मंद मंद मुस्काई और जोर-जोर से हंसने लगी! कुछ महीनों बाद खुशी के घर में एक नन्ना भाई आया और खुशी के घर में रोनक सी बढ़ गई और पूरा परिवार पहले से और अधिक खुश  रहने लगा और "अब उसके चेहरे पर खुशी थी"!

©Dinesh Kashyap
  #khusi ke

#Khusi ke #Motivational

821 Views