राह में तू रुक गया एक मोड़ देखकर, तेरे बाद भी इस मोड़ पर कई आएंगे। एतबार करना उसका, इंहिसार ना करना, किसी राह पर वो भी तुम्हें छोड़ जाएंगे। यादों में जीने का कोई वजूद नहीं है, ये अंधेरे पल जिन्दगी में हर रोज़ आएंगे। जंग अपनों से हो तो याद रखना, जीत कर भी आप खुद से हार जाएंगे। आग लगाने वालें भूल गए हवाओं को, मुकद्दर में उनके भी आग है, एक रोज जल जाएंगे। और आज जो सवाल है तेरे जीने पर, कल तेरी मौत पर सब चुप हो जाएंगे। #शायर #नज़्म #जिंदगी #सच #hindishayari #hindiwriters #yqbhaijan #tarunvijभारतीय