Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो पियाली...! भटके हुए और बदले हुए में बहुत बड़ा

सुनो पियाली...!
भटके हुए और बदले हुए में 
बहुत बड़ा अंतर होता है; 
एक के वापस आने की पूरी 
उम्मीद होती है और दूसरे 
की उम्मीद करना भी बेमानी 
होती है !
प्रेम या तो अनंत होता है या फिर शून्य !
प्रेम कभी उथला नहीं होता, 
बहुत गहनता का नाम है प्रेम !
बोलने का नहीं, 
करने का नाम है प्रेम !
प्रेम क्रिया है,
विशेषण नहीं !

©uvsays
  #Nojoto #Hindi #Love #Quote #shayri #suno_piyali #romance #instawriters #Reels 
#uvsays