हमारा दोष यदि है तो केवल यह है कि रोटी के लिए रोते हुए बच्चे के हाथ में हमने हमेशा एक किताब दे दी जो ' ईश-वंदना ' से शुरू होती जिसमें फूलों की खुशबू के किस्से होते अनाज की किस्में और उसके उत्पादन के हिस्से होते या फिर एक कहानी होती कि किस तरह एक गरीब लड़के ने बड़ी मुश्किलें सहकर भी देश और जाति का नाम रोशन किया। #धूमिल ©river_of_thoughts #scraps_dhumil