Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं तो है वो भाई मेरा, पर परछाई सा लगता है। जब भी

यूं तो है वो भाई मेरा,
पर परछाई सा लगता है।
जब भी बढाऊँ हाथ मैं,
साथ ही खड़ा वो दिखता है।।
कहने को है 8 साल का फर्क हमारे बीच,
पर दिल के रिश्तों में ये सब मायने कहाँ रखता है।
जो उसने किया है मेरे लिए,
शायद ही कोई भाई करता है।।
दोस्ती से हमने है सींचा जो,
विश्वास पर ही ये टिकता है।
करो वादा बनाए रखेंगे सदा,
प्यारा सा ये जो रिश्ता है।। #brosislove #brosisbond #brosisrelation
यूं तो है वो भाई मेरा,
पर परछाई सा लगता है।
जब भी बढाऊँ हाथ मैं,
साथ ही खड़ा वो दिखता है।।
कहने को है 8 साल का फर्क हमारे बीच,
पर दिल के रिश्तों में ये सब मायने कहाँ रखता है।
जो उसने किया है मेरे लिए,
शायद ही कोई भाई करता है।।
दोस्ती से हमने है सींचा जो,
विश्वास पर ही ये टिकता है।
करो वादा बनाए रखेंगे सदा,
प्यारा सा ये जो रिश्ता है।। #brosislove #brosisbond #brosisrelation
daminisingh7346

Damini Singh

New Creator