Nojoto: Largest Storytelling Platform

वतन पर मर मिटने वालो की , बस इतनी कहानी हैं, शोले

वतन पर मर मिटने वालो की ,
बस इतनी कहानी हैं, 
शोले है  दिल में,  खून में नई रवानी है ।
आंच इसपर आये कोई तो कुछ भी कर जायेगे हम ,
लहू का अपने  हर कतरा अपने इसकी खातिर बहा देंगे हम ,
मत समझो हमको गर शांति के पुजारी है हम,
सीनेे में ज्वाला हमारे , आँखों में चिंगारी हैं ।
वतन पर  मर मिटने वाले की बस इतनी कहानी हैं ,
शोले है दिल में खून में नई रवानी है ।
कुछ भी कर गुजरने को हम है तैयार बैठे, 
सीमाओं की रक्षा के लिए हम हैं  तैयार बैठे, 
दुश्मनों का तेरे नामो-निशान मिटा देंगे हम ,
हैं सौगन्ध तेरी ,मेरे वेतन तेरी रक्षा के खातिर,
 जान खुद की भी गवां देंगे हम ।
रहे शान तिरंगे की वचन हम ये लेते हैं, 
तुझ पे मर मिटने का सौगन्ध हम लेते हैं ।
तेरी रक्षा के लिए कितने वीर हुये कुर्बान ,
ऐ भारत माँ के वीर सपूत तुमको है कोटि कोटि प्रणाम 
वतन पर मर मिटने वाले की बस इतनी कहानी हैं ,
शोले है दिल में खून में नई रवानी है ।
                         "  जय हिंद "
                    "जय हिंद की सेना"
                    
                   ✍🏻 श्वेता श्रीवास्तव

©Shweta Srivastava Gargi
  शहीद दिवस
विनम्र श्रद्धांजलि
#nojotohindi 
#nojotoenglish
Aafiya Jamal 
Shweta Dayal Srivastava 
Anshu writer  
ARVIND YADAV 1717

शहीद दिवस विनम्र श्रद्धांजलि #nojotohindi #nojotoenglish @Aafiya Jamal Shweta Dayal Srivastava @Anshu writer ARVIND YADAV 1717 #Mythology

1,856 Views