Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat तेरी ज़रूरत है मुझको, ए रूह मेरी ताकत है तू , मेरी जिस्मं को ज़रूरत है तेरी, तेरी पनाह में ख़ुद को अकेला नहीं पाती, तेरी मुझसे बातें करना, हौसला देना भाता है मुझे ,तेरे बिना क्या हूं मैं, बेजान जिस्मं जो मिट्टी में मिल जाएगा एक दिन क्या हूं मैं, तेरी ज़रूरत है मुझको शक्ति है मेरी तू। तेरा मेरे से एक जिस्म से एक एक सांस तक का रहा , राह में अकेला ना कर जाना, अंत तक साथ निभाते रहना। कभी कभी इस दुनिया से दिल इतना उकता जाता है अपने अकेलेपन से घबरा जाता है। #तेरीज़रूरत #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat तेरी ज़रूरत है मुझको,