Nojoto: Largest Storytelling Platform

नाराज हो किस बात पर यह पता नहीं मुझको । ना ही तुम

नाराज हो किस बात पर यह पता नहीं मुझको ।
ना ही तुम बता रही हो।1।।
और कितना प्यार है तुम्हें मुझसे।
 यह तुम आंखों से बता रही हो ।2।
और दो जिस्म एक जान बता रही हो।
 मैं नहीं मानता इस बात को ।3।
 मुझ पर तो तुम जी जान से प्यार लुटा रही हो ।
 और हो खुद दुखी मुझे नहीं बता रही हो प्यार नहीं है।4। 
यह तो बता दो तुम कौन सा रिश्ता निभा रही हो

©Rk shayariman #glove
नाराज हो किस बात पर यह पता नहीं मुझको ।
ना ही तुम बता रही हो।1।।
और कितना प्यार है तुम्हें मुझसे।
 यह तुम आंखों से बता रही हो ।2।
और दो जिस्म एक जान बता रही हो।
 मैं नहीं मानता इस बात को ।3।
 मुझ पर तो तुम जी जान से प्यार लुटा रही हो ।
 और हो खुद दुखी मुझे नहीं बता रही हो प्यार नहीं है।4। 
यह तो बता दो तुम कौन सा रिश्ता निभा रही हो

©Rk shayariman #glove