Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो फिर उठ खड़ी होगी

वो फिर उठ खड़ी होगी                                      तुम्हें राख कर देगी
वो जवाला है तबाह बेहीसाब कर देगी
करके जो उसका अस्तित्व समाप्त
तुम खुश हुए बैठे हो
अपने को ज्यादा और उसे कम समझे बैठे हो
वो फिर उठ खड़ी होगी
शमशीर बना लेगी
तोड़ कर सारी जंजीरे
अब वो अपनी सरकार बना लेगी
घर हो चाहे कचहरी
हो चाहे कोई भी व्यवसाय
सूझबूझ से कर लेगी वो अपनी राय
रोंद के वो जंगल वो फिर वा़पस आएगी
पोछ के वो आँसू फिर तुमहे ललकारे गी
वो फिर उठ खड़ी होगी
 तुम्हें राख कर देगी॥ #RukJaanaNahin 
#Women 
#Auratbigaddetihain 
#empowerment
#empowerment_women
वो फिर उठ खड़ी होगी                                      तुम्हें राख कर देगी
वो जवाला है तबाह बेहीसाब कर देगी
करके जो उसका अस्तित्व समाप्त
तुम खुश हुए बैठे हो
अपने को ज्यादा और उसे कम समझे बैठे हो
वो फिर उठ खड़ी होगी
शमशीर बना लेगी
तोड़ कर सारी जंजीरे
अब वो अपनी सरकार बना लेगी
घर हो चाहे कचहरी
हो चाहे कोई भी व्यवसाय
सूझबूझ से कर लेगी वो अपनी राय
रोंद के वो जंगल वो फिर वा़पस आएगी
पोछ के वो आँसू फिर तुमहे ललकारे गी
वो फिर उठ खड़ी होगी
 तुम्हें राख कर देगी॥ #RukJaanaNahin 
#Women 
#Auratbigaddetihain 
#empowerment
#empowerment_women