Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहती हो तुम की miss नही करती तुम मुझे, तो फिर क्यो

कहती हो तुम की miss नही करती तुम मुझे,
तो फिर क्यों जब मैं तुमसे दूर जाता हूं तो call पे call करती हो।

( Read caption ) जब भी मिलती हो,गले से लगा लेती हो 
कुछ लिए बगैर ही कमाल करती हो ।

कहती हो बारिश पसंद है तुम्हे 
और जब बारिश होती है तो बस देखती रहती हो।

थोड़ी पागल थोड़ी जिद्दी हो तुम 
चाय पे बुलाती हो और coffee पिलाती हो ।
कहती हो तुम की miss नही करती तुम मुझे,
तो फिर क्यों जब मैं तुमसे दूर जाता हूं तो call पे call करती हो।

( Read caption ) जब भी मिलती हो,गले से लगा लेती हो 
कुछ लिए बगैर ही कमाल करती हो ।

कहती हो बारिश पसंद है तुम्हे 
और जब बारिश होती है तो बस देखती रहती हो।

थोड़ी पागल थोड़ी जिद्दी हो तुम 
चाय पे बुलाती हो और coffee पिलाती हो ।