Nojoto: Largest Storytelling Platform

काग़ज़ की कश्ती थी , मौसम बड़ा बेगाना था। ये तो

काग़ज़ की कश्ती थी ,
 मौसम बड़ा बेगाना था।
 ये तो मुसीबतों की बारिश थी , 
अभी तो लेहरों से भी टकराना था। 
अपने भी छूटे थे और,
 रूठा हुआ ज़माना था ।
 पर ख्वाहिशें भी ऐसी ही थी,
 कि अभी कुछ कर दिखाना था।
 मंज़िल की तालाश थी ,
 रास्तों का अकाल था।
 मुसीबतों से लड़ाई में ,
सिर्फ हौसलों का उबाल था ।
 चोट खाती ज़िंदगी से ,
 मै भी अब परेशान था। 
चेहरे पर मुस्कान तो थी ,
 पर अंदर एक मसान था। #yqbaba #yqdidi #life #jiwan #zindagi #जीवन #जीवनरंग #सच
काग़ज़ की कश्ती थी ,
 मौसम बड़ा बेगाना था।
 ये तो मुसीबतों की बारिश थी , 
अभी तो लेहरों से भी टकराना था। 
अपने भी छूटे थे और,
 रूठा हुआ ज़माना था ।
 पर ख्वाहिशें भी ऐसी ही थी,
 कि अभी कुछ कर दिखाना था।
 मंज़िल की तालाश थी ,
 रास्तों का अकाल था।
 मुसीबतों से लड़ाई में ,
सिर्फ हौसलों का उबाल था ।
 चोट खाती ज़िंदगी से ,
 मै भी अब परेशान था। 
चेहरे पर मुस्कान तो थी ,
 पर अंदर एक मसान था। #yqbaba #yqdidi #life #jiwan #zindagi #जीवन #जीवनरंग #सच
adityadixit5461

Aditya Dixit

New Creator