Nojoto: Largest Storytelling Platform

घोर‌ अंधेरा छाया था, घनघौर तूफान आया था, हर तरफ तब

घोर‌ अंधेरा छाया था,
घनघौर तूफान आया था,
हर तरफ तबाही ने तमाशा दिखाया था,
टूटे मकान‌, बिखरा समान,
बिलखता परिवार,
.
.
.
बस टूटा‌ नहीं तो 
गिर कर दोबारा उठने का हौसंला,
अंधकार को मिटाने वाला विश्वास,
.
.
.
बनाये रखना ये हिम्मत और आत्मविश्वास,
बिखरने के बाद भी
दोबारा निखार देगा, 
तुम्हें तुम्हारे ये दो औजार।।

©dpDAMS
  #beve+ #bestrong