जिसे चाहा काश! मिल जाता वो मेरी कीमती सौगात होती आज वो मेरा ख़ैर-ख़्वाहाँ होता तो कुछ ओर बात होती जिसे चाहा काश! मिल जाता वो मेरी कीमती सौगात होती आज वो मेरा ख़ैर-ख़्वाहाँ होता तो कुछ ओर बात होती ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़्वाहाँ" "KHvaahaa.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चाह रखने वाला, चाहने वाला, इच्छुक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है willing, lover, who wishes. अब तक आप अपनी रचनाओं में इच्छुक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़्वाहाँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :-