Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम दुर्गा बनना चाहो या काली, वो तुम्हें सीता बनन

तुम दुर्गा बनना चाहो या काली,
 वो तुम्हें सीता बनने को कहेंगे। 
मगर तुम सीता के त्याग
 को याद रखते हुए,
दुर्गा की शक्ति मत भूलना। 
तुम जो चाहो वो बनना, 
बस कोई और तुम्हें ना बताए
 कि तुम्हें क्या है बनना ।

©Neha@Nehit_Enola
  #Your opinion matters

#your opinion matters #Life

342 Views