White ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ ♥️ मोहब्बत की खुशबू , मोहब्बत की आरज़ू ♥️ ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ ऐसी तेरे जिस्म की खुशबू हैं हर फूल को तेरी आरज़ू हैं हम मरते हैं तेरी सादगी पर ऐ मेरे सनम आज कल पैसे कमाने के लिए हर औरत हो रही बेआबरू हैं तेरे हुस्न का चला ऐसा जादू हैं मेरे दिल हुआ बेकाबू हैं रक्षा करूँगा तुम्हारी हर शैतान रूपी इंसान से तेरी इज़्ज़त आज से मेरी आबरू हैं आज कल की दुनिया में जाना दुश्वार हो गया धोखा देना लोगों का व्यवहार हो गया ऐ आज की नारी तू खुद संभाल अपनी ज़िन्दगी को जो मैं संभालूंगा वोह तेरी साड़ी का पल्लू हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💗💗 आज की नारी 💗💗 💗💗 आप की बारी 💗💗 #Sad_Status #Sethiji #31October #Trending