हमने कब किसी से भला कभी चांद मांगा था! मुहब्बत के बदले मुहब्बत का एहसास मांगा था । मगर ये मतलब की दुनिया है यहां एहसासों की कदर नहीं हमने भी किन बेकद्रो से वफ़ा और विश्वास मांगा था!!! ©निम्मी #Road #बेकदर