है करमवीर तू,मेहनत की तपन से खुद को पिघलाया है। फौलादी सीना तेरा, और नजर बाज़ की तुने पाया है।है भुजाओं में ताकत कितनी,पूरे विश्व को बताया है।गौरव बने तुम देश का,हर भारतीय को गौरवान्वित कराया है।है ऋणी आर्यावर्त का कण-कण तुमहारा, आज तुने तिरंगे को और ऊंचा उठाया है। ©Pinki Singh #neerajchopra#olympic #neerajchopra