Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस्सा जिंदगी का जिंदगी का हर किस्सा आसान नहीं हो

किस्सा जिंदगी का 
जिंदगी का हर किस्सा आसान नहीं होता, 
जो दिखता है असल पर एसा कुछ नहीं होता। 

सभी का मिल जाए साथ पर अपनों का नहीं होता, 
अपने दिलाते रहते हैं पर नहीं होता विश्वास। 

दूसरों का मिल जाए साथ पर अपने ना हो पास ,
मैं सोचता तो बहुत हो कि अपने का हो एहसास। 

लोग तो बहुत कहते है इसमे है कोई बात ,
अपने कहते है नहीं इसमे नहीं है वो बात ।

अब मेरे पास है एक कलम एक दवात
यही मेरे बहुत पास यही है मेरे लिए खास। 

✍️Ajay Shekhawat

©Ajay Shekhawat
  जिंदगी का किस्सा

जिंदगी का किस्सा #कविता

267 Views