स्त्रियाँ.. पश्चाताप में शायद ज़्यादा डूबती हैं कह कर अपने मन की अश्रु ज़्यादा बहाती हैं बेशक़.. स्त्रियाँ हीं प्रेम में जल्दी बसती और उजड़ती हैं! 🌹 #yqhindi #bestyqhindiquotes #स्त्री #स्त्रीमन #mनिर्झरा #तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं #प्रेम #क्षणिकाएं