1. चाहत है कि अपनी खुशी देकर खुश कर दु इस उदास भरे मेले को 2.चाहत है कि जो खो कर पाया है वह उसे दे दु जिसे उसकी तमन्ना है 3.चाहत है कि हमने जो नहीं पाया उसे उस तक पहुंचा दूं जिसे उसकी आरजू है 4. चाहत है कि जिंदगी पाकर उसे दे दूं जिसे जिंदगी जीने की इच्छा है 5.चाहत है कि जो मुझे मानते हैं उन्हें उस तक पहुंचा दूं जो उन्हें चाहते हैं 6. चाहत है कि जो सपना मैंने बुना है अपने लिए उसे दे दूं जिसे वो पूरा करना चाहते हैं "बस ये है मेरी चाहत पर मैं इसे ना पा सकूं" तेरी चाहत मेरी जुबानी