हर किसी के दिलों में बस नफरत भरी है ना रह गई अब कोई उख़ुव्वत की बात, नीचा दिखाने में लगे हैं बस एक दूसरे को नहीं रह गए किसी के दिल में कोई जज्बात। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "उख़ुव्वत" "uKHuvvat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है भाईचारा, बंधुत्व एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है brotherhood. अब तक आप अपनी रचनाओं में भाईचारा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द उख़ुव्वत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मैं उँगली पकड़ कर चला न कभी मिरा तज्रबा मेरा उस्ताद है